Saturday, July 08, 2006

आँसू और मुस्कान

आँसू एक द्रव पदार्थ होता है,
जिसका संबंध भावनाओं के चर्मोत्कर्ष से होता है।
सुख और दुःख दोनों को आँसू की चाह है,
आँसूओं के अभाव में उद्वेग में निकलती आह है।
आँसूओं के मोती ही तो जीवन सजाते हैं,
बिन इनके जीवन पूर्णतः सूखे रह जाते हैं।

...............................................

मुस्कान कठिन हो,
या मुस्कान जटिल हो,
करती एक बड़ा सवाल है,
होता उसका अलग ही जवाब है।
हँसी की अपेक्षा मुस्कान कठिन होती है,
क्योंकि मुस्कान की भाषा बहुरंगी होती है।

No comments:

ट्रैफ़िक